Shayari Ki Yaari

CPS Shapers IPO खुल गया है, मच गई है लूट!!

Spread the love

CPS Shapers IPO 29 अगस्त को ओपन हो गया है। इस IPO (IPO News)को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। शाम 7 बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार CPS Shapers IPO को 16.64 गुना subscription प्राप्त हुआ था। यह IPO निवेशकों के लिए 31 अगस्त तक खुला रहेगा।

CPS Shapers IPO Price Band

आंकड़ों के अनुसार CPS Shapers IPO को Retail कैटगरी में पहले दिन 28.31 गुना और NII नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 4.95 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। हालांकि, QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) की कैटगरी खाली ही है। बता दें, IPO का प्राइस बैंड 185 रुपये है।

C P S SHAPERS LTD IPO

CPS Shapers IPO Lot Size

सी पी एस शेपर्स के आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का तय किया गया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,11,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा। कोई भी रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 2 लॉट पर दांव लगा सकता है।

Also Read : 2 महीने 200 percent का रिटर्न!! जाने शेयर्स की सारी details

CPS Shapers IPO Listing Date

सी पी एस शेपर्स की लिस्टिंग एनएसई, बीएसई में 8 सितंबर 2023 को होगी।

CPS Shapers IPO GMP Today

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में सी पी एस शेपर्स के शेयर मंगलवार को 70 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। जोकि अच्छी बात है। हालांकि, 28 अगस्त के मुकाबले GMP में 20 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, सोमवार को सी पी एस शेपर्स का GMP 90 रुपये था।


Spread the love
Exit mobile version